फीस विसंगति रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने गठित कीं कमेटी
दिल्ली सरकार ने बुधवार को फीस विसंगति कमेटी की अधिसूचना जारी की

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बुधवार को फीस विसंगति कमेटी की अधिसूचना जारी की। ये कमेटी जस्टिस दुग्गल कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर बनी हैं जिसे दिल्ली उच्च न्यायालय ने गठित की थी।
इन कमेटीज के नोटिफिकेशन के बाद अब किसी भी मान्यताप्राप्त अनऐडेड स्कूल के छात्र के माता-पिता/ अभिभावक स्वयं या अन्य माता-पिता के साथ मिलकर स्कूल की तरफ से मनमानी फीस और अन्य शुल्क संबंधी शिकायतें इन कमेटीज से कर सकेंगे।
ये शिकायत संबंधित जिले की कमेटी करनी होगी। ऐसी शिकायत करने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी। हर जिले में गठित होने वाली इस कमेटी में जिले के डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन इसके चेयरपर्सन होंगे।
जोन के एजुकेशन ऑफिसर इसके सदस्य होंगे। एजुकेशन ऑफिसर की गैर मौजूदगी में डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर इसके सदस्य होंगे। डायरेक्टर एजुकेशन की तरफ से नॉमिनेटेड चार्टर्ड एकाउंटेंट इस कमेटी के सदस्य होंगे।
ये कमेटी शिकायत मिलने के 90 दिन के भीतर इस मामले की तहकीकात करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके बाद विभाग इन पर उचित कार्रवाई करेगा। मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने की शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार ने ये कमेटीज गठित की हैं।


