दंपत्ति की संदिग्ध हालात में मौत
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला स्थित थाना इंदिरापुरम इलाके में कल रात एक दंपत्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला स्थित थाना इंदिरापुरम इलाके में कल रात एक दंपत्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी।
फिलहाल मृत्यु के कारण का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के मुताबिक घटना का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम इलाके के झारखंड में रहने वाले नीरज कल होली का त्योहार मना रहे थे त्योहार मनाने के लिए उनके घर ससुराल पक्ष के लोग अभी आये हुए थे।
होली बनाने के बाद दोपहर बाद नीरज सिंघानिया अपनी पत्नी रूचि सिंघानिया को साथ लेकर कमरे में सोने चले गए। रात करीब साढ़े आठ बजे नीरज के ससुर अपने घर वापस जाने लगे तो उन्होंने बेटी रुचि से मिलने की इच्छा जाहिर की।
इस पर परिवार के अन्य सदस्यों ने नीरज के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरीके से दरवाजे को खोला तो नीरज रुचि बेहोश पड़े थे जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल मृत्यु के कारण का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया की रुचि किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती थी जबकि नीरज का अपना व्यवसाय था। इस मामले में क्षेत्राधिकारी तृतीय ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही करेगी।
इस हादसे के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में है उनका कहना है कि दोनों लोग करीबन चार बजे उनके सामने ही सोने के लिए गए थे उन्हें नहीं पता कि चार घंटे में क्या हुआ जिससे दोनों की मौत हो गयी। दंपत्ति के शरीर पर किसी भी तरह के चोट अथवा घाव के निशान भी नहीं है।


