त्रिपुरा में चारीलाम विधानसभा चुनाव से माकपा ने उम्मीदवार वापस लिया
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई में वाम मोर्चा ने त्रिपुरा के चारीलाम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार बंद होने के आखिरी दिन शनिवार को अपना उम्मीदवार वापस ले लिया

अगरतला। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई में वाम मोर्चा ने त्रिपुरा के चारीलाम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार बंद होने के आखिरी दिन शनिवार को अपना उम्मीदवार वापस ले लिया। माकपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भारी आतंक के चलते जनजाति बहुल इस क्षेत्र की स्थिति काफी विकट है इसलिए उसने चुनाव से अपने उम्मीदवार को वापस लिया है।
गौरतलब है चारीलाम विधानसभा क्षेत्र से माकपा के उम्मीदवार का निधन हो जाने के कारण 18 फरवरी को यहां मतदान नहीं हो पाया था। यहां 12 फरवरी को मतदान होने जा रहा है।
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में चुनाव के नतीजे आने के बाद शनिवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
वाम मोर्चा के संयोजक बिजन धर ने संवाददाताओं को बताया, "चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद से अत्यंत आतंक पैदा होने से चारीलाम विधानसभा क्षेत्र की स्थिति काफी भयावह है।"
धर ने बताया कि वाम दलों के नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग को और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चारीलाम की स्थिति से आठ मार्च को अवगत कराया था।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सोमवार को चुनाव होना एक तमाशा ही होगा।


