गुजरात में ‘विकास की लहर’ को ‘जातिवाद के जहर’ से रोकना चाहती है कांग्रेस : जेटली
श्री जेटली, जो गुजरात चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी भी हैं, ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले तीन विधानसभा चुनाव केवल एक व्यक्ति के खिलाफ ही लडा

अहमदाबाद। केंद्रीय वित्त मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली ने आज आरोप लगाया कि गुजरात के पिछले दो विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के मंसूबे से सरकारी तंत्र, झूठ और सीबीआई के साथ ही लश्करे तैयबा से जुडे राष्ट्रविरोधी तत्वों तक की मदद ले चुकी कांग्रेस पार्टी इस बार ‘विकास की लहर’ पर सवार होकर एक और जीत की ओर बढ रही सत्तारूढ पार्टी को किसी तरह रोकने के लिए जातिवादी जहर का भी सहारा ले रही है।
श्री जेटली, जो गुजरात चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी भी हैं, ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले तीन विधानसभा चुनाव केवल एक व्यक्ति (तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी)के खिलाफ ही लडा।
2007 और 2012 में तो केंद्र में सत्तारूढ कांग्रेस ने सरकारी तंत्र, झूठ, सीबीआई के साथ ही देशद्रोही तत्वों और लश्करे तैयबा के तत्वों का भी उपयोग किया।


