मप्र में कांग्रेस का 'टैलेंट सर्च' अभियान तेज
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नई टीम तैयार करने की कोशिशें तेज कर दी हैं

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नई टीम तैयार करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। कांग्रेस अपनी नीतियों और भारतीय जनता पार्टी की खामियों को उजागर करने के लिए दक्ष युवाओं की तलाश के लिए 'टैलेंट सर्च अभियान' चला रही है। गुरुवार को पहले दिन 1000 से अधिक नौजवानों ने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर साक्षात्कार दिया। इन्हीं में से प्रदेश, संभाग, जिला और विकासखंड स्तर के लिए प्रवक्ता, वक्ता का चयन किया जाएगा।
कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में सौंपे जाने के बाद पार्टी में नए प्रयोग शुरू हुए हैं। राज्य में पार्टी को प्रवक्ता, वक्ता, सोशल मीडिया, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक आदि विधाओं से जुड़ी प्रतिभाओं की दरकार महसूस हो रही है। इसी तलाश के लिए 'टैलेंट सर्च' अभियान गुरुवार से शुरू किया गया है। यह अभियान शुक्रवार को भी चलेगा। कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर में चले साक्षात्कार में पहले दिन 1000 युवाओं ने हिस्सा लिया।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राज्य में जमीनी स्तर पर कांग्रेस विचारधारा से जुड़े नौजवानों को सक्रिय करना चाहती है, जो पार्टी की राय से हर किसी को अवगत करा सके। साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा की कमियों को बता सके। अभियान में दक्ष युवाओं का चयन किया जाएगा, जो कांग्रेस के लिए काम करेंगे।
टैलेंट सर्च अभियान का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस महासचिव और मप्र प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा, "निजी खर्च पर युवक-युवतियों की उपस्थिति फासीवादी ताकतों के खिलाफ प्रगतिशील विचारधारा से जुड़ने का एक बड़ा संकेत है। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि जैसे सीमाओं पर लड़ाई हथियारों से होती है, उसी तरह विचारों की लड़ाई अब सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ा जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की मंशाओं के अनुरूप अब पार्टी से जुड़ने वाले बौद्धिक और विचारवान साथियों को किसी नेता की सिफारिश की जरूरत नहीं होगी।
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बावरिया ने गुजरात और दिल्ली से आई मीडिया एवं सोशल मीडिया टीम के विभिन्न विशेषज्ञ सदस्य कांग्रेस के राष्ट्रीय आईटी सोशल मीडिया सेल के प्रतिनिधियों ने सभागार में मौजूद प्रतिभागियों से परिचय करवाया, जिन्होंने अलग-अलग कक्षों में वैचारिक-बौद्धिक क्षमता एवं समूह चर्चा के माध्यम से उनका साक्षात्कार लिया।
पार्टी इसी तरह प्रदेशभर में अलग-अलग संभाग मुख्यालयों पर भी इस प्रक्रिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नौजवानों और प्रोफेशनलों को पार्टी से जोड़ने के लिए 'टैलेंट सर्च' आयोजित करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ इतनी बड़ी संख्या में नौजवान पार्टी के बुरे दौर में कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने के लिए आए हैं, यही कांग्रेस की विचारधारा की खूबी है। जो लोग हमसे जुड़े हैं, उनके विश्वास की डोरी को प्यार और सम्मान के माध्यम से न केवल मजबूत करेगी, बल्कि उन्हें भविष्य की रचनात्मक शक्ति के रूप में उन्हें ससम्मान जोड़े भी रखेगी।
अभियान के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों के दक्ष युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इन युवाओं का दक्षता के आधार पर चयन किया जाएगा।


