नोटबंदी के विरोध में आठ नवम्बर को काले कपड़ों में दिखेंगे कांग्रेस नेता
नोटबंदी के खिलाफ वातावरण बनाने में जुटी कांग्रेस ने आज मानव श्रंखला कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक की

नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ वातावरण बनाने में जुटी कांग्रेस ने आज मानव श्रंखला कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने जिला अध्यक्ष, जिला एवं विधानसभा के पर्यवेक्षकों से कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी व जीएसटी के गलत फैसलों के कारण सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि पहले तो नोटबंदी ने गरीबए मजदूर व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ी जिसके कारण न सिर्फदिल्ली में लाखों लोग बेरोजगार हुए बल्कि इनको दिल्ली से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।
श्री माकन ने कहा कि गरीब मजदूर पर नोटबंदी की मार तो पड़ी ही थी उसके बाद जीएसटी ने छोटे.छोटे उघोग धंधा करने वाले व्यापारियों की कमर तोड़ी और उनके साथ गरीब मजदूर भी बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर नोटबंदी के खिलाफ विरोध जताकर काला दिवस मनाऐंगे।
अजय माकन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस 8 नवम्बर को कनॉट प्लेस में मानव श्रंखला बनाकर नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर काला दिवस मनाऐगी, जिसमें बड़ी तादात में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे। श्री माकन ने कहा कि मैं खुद काला दिवस को लेकर होने वाली जिला स्तर की बैठकों भाग लूंगा। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष, जिला व विधानसभा पर्यवेक्षक जिला व विधानसभा स्तर पर आठ नवम्बर को मानव श्रंखला कार्यक्रम की तैयारियां करें।


