कांग्रेस लोकसभा में बैंकिग क्षेत्र में कथित अनियमितताओं पर चर्चा से भाग रही है: अनंत कुमार
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि कांग्रेस नियमों का बहाना बनाकर लोकसभा में बैंकिग क्षेत्र में कथित अनियमितताओं पर चर्चा से भाग रही है

नयी दिल्ली। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि कांग्रेस नियमों का बहाना बनाकर लोकसभा में बैंकिग क्षेत्र में कथित अनियमितताओं पर चर्चा से भाग रही है।
कुमार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे , के सी वेणुगोपाल और ज्योदिरादित्य सिंधिया ने ‘बैंकिग घोटाले और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव पर’ नियम 193 के तहत चर्चा कराने का नोटिस शनिवार को दिया था।
Govt is ready to hold discussion on the questions opposition is raising about the bank in both the houses. Opposition is invited for a structural debate & to stop ruckus they are creating inside&outside the Parliament: Union Parliamentary Affairs Minister Ananth Kumar #PNBScam pic.twitter.com/6xf97c5gwA
— ANI (@ANI) March 6, 2018
कांग्रेस के अलावा रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन तथा कांग्रेस के के सी वेणुगाेपाल तथा अन्य ने भी इसी विषय पर चर्चा का नोटिस दिया था। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने इस नोटिस को चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया।
कई सांसदों का नोटिस होने के कारण अध्यक्ष ने इसे समग्र शब्दावली में तैयार करके इसकी भाषा में सुधार किया। ‘पिछले कुछ वर्षाें में बैकिंग क्षेत्र में हुई कथित प्रणालीगत अनियमितताओं और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव ’ विषय पर चर्चा को आज की कार्यसूची में शामिल भी किया गया। उन्होंने कहा कि विषय की भाषा को बदलना सदन के अध्यक्ष का विशेषाधिकार है।
कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इटली से स्वेदश लौटने के बाद उनकी पार्टी अचानक ‘ज्ञान’प्राप्त हुआ और वह इस विषय पर नियम 56 के तहत चर्चा की मांग करने लगी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘पिछले कुछ वर्षाें में ’शब्दावली पर भी आपत्ति है। उन्होंने सवाल किया कि पिछले कई वर्षाें में हुए घोटालों पर चर्चा को लेकर कांग्रेस में इतनी घबराहट और हिचकिचाहट क्यों है।


