Begin typing your search above and press return to search.
चीन: भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाए जाने पर पूर्व विधि मंत्री को पार्टी से निकाला
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी की जांच में दोषी पाए जाने पर पूर्व विधि मंत्री वू आइ्ंग को पार्टी से निकाल दिया है।

बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी की जांच में दोषी पाए जाने पर पूर्व विधि मंत्री वू आइ्ंग को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी की केंद्रीय समिति की चार दिन की लंबी बैठक के बाद कल जारी एक बयान में कहा गया है कि वू का नाम उन अधिकारियों की सूची में है जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में पार्टी से निकाला गया है।
वह वर्ष 2005 से इस वर्ष फरवरी तक विधि मंत्री के पद रही थी और उनकी गिनती चीन की शीर्ष महिला नेताओं मेें की जाती है। केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वू के खिलाफ अनुशासनात्मक समस्याओं संबंधी गंभीर आरोप पाए गए हैं। वू की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रया जारी नहीं की गई है।
Next Story


