छिंदवाड़ा: अमोनिया गैस सिलेंडर फटने से स्कूल के बच्चे हुए बेहोश
मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिला मुख्यालय पर आज सुबह एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का सिलेंडर फटने से स्टोरेज से लगे स्कूल के बहुत से बच्चे बेहोश हो गए
छिंदवाडा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिला मुख्यालय पर आज सुबह एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का सिलेंडर फटने से स्टोरेज से लगे स्कूल के बहुत से बच्चे बेहोश हो गए।
बच्चों और उनकी शिक्षिकाओं को तबियत बिगड़ने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के हवाले से गैस से प्रभावित बच्चों की सही संख्या नहीं पता चल सकी है।
सूत्रों के मुताबिक नरसिंहपुर रोड स्थित एक स्कूल से लगे कोल्ड स्टोरेज में सुबह करीब साढे 10 बजे अमोनिया गैस का सिलेंडर फट गया। सिलेंडर की गैस इस परिसर से लगे स्कूल में फैल गई, जिससे सुबह की पाली में लगी कक्षाओं में पढ रहे विद्यार्थी और उनकी शिक्षिकाएं बेचैन होने लगे।
इसी दौरान कई बच्चे और शिक्षिकाओं के मूर्छित होने की खबर है।बताया जा रहा है कि हड़बड़ी में कई बच्चे प्रथम मंजिल से कूद पड़े।बच्चों और उनकी शिक्षिकाओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। कई बच्चों को उनके परिजन सूचना मिलते ही निजी चिकित्सकों के पास भी ले गए। घटना स्थल पर जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरु की।


