सीडी कांड से छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल
छत्तसीगढ़ के कद्दावर मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ जारी अश्लील वीडियो से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष जहां बीजेपी पर हमले कर रहे हैं।

छत्तसीगढ़। छत्तसीगढ़ के कद्दावर मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ जारी अश्लील वीडियो से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष जहां बीजेपी पर हमले कर रहे हैं, तो वहीं रमन सिंह मंत्रिमंडल ने सीडी की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है।
बताया जा रहा है कि कथित सेक्स सीडी मामले में कैबिनेट की अहम बैठक हुई जिसमें इस मामले की सीबीआई जांच का फैसला लिया गया।
राज्य सरकार ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है, वहीं मंत्री प्रकाश पांडेय ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जवाब दें कि इस मामले में केवल प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ही शामिल है या फिर सोनिया गांधी समेत पूरी पार्टी की इस झूठ को फैलाने में भूमिका है।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री प्रकाश पांडेय ने कहा कि जो सीडी विनोद वर्मा बता रहे है उसमें छत्तीसगढ़ का कोई भी मंत्री नहीं है आपको बता दें कि अश्लील सीडी मामले में पुलिस ने कद्दावर नेता राजेश मूणत का नाम सामने आते ही वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को आनन-फानन में 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा पर राजेश मूणत को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है।


