Top
Begin typing your search above and press return to search.

छग : प्रतिभावानों को मिल रही पेटेंट की सुविधा

छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्रों व नागरिकों के आविष्कारों को पेटेंट करने की सुविधा मिल रही है

छग : प्रतिभावानों को मिल रही पेटेंट की सुविधा
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्रों व नागरिकों के आविष्कारों को पेटेंट करने की सुविधा मिल रही है। विज्ञान और तकनीकी विषयों सहित ज्ञान-विज्ञान के किसी भी क्षेत्र में अपने आविष्कारों को पेटेंट करवाने के लिए मार्ग दर्शन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। विधानसभा मार्ग स्थित विज्ञान केंद्र में इसके लिए पेटेंट सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है।

परिषद के अधिकारियों ने कहा कि पेटेंट सुविधा केंद्र में छत्तीसगढ़ राज्य के शोधार्थी अपने अनुसंधान कार्यो से अर्जित बौद्धिक संपदा को सुरक्षित रखने तथा पेटेंट करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। पेटेंट से संबंधित आवेदन पत्रों का समुचित परीक्षण करने के बाद उन्हें मुंबई स्थित पेटेंट कार्यालय को अग्रेषित किया जाता है।

अधिकारियों ने कहा कि पेटेंट सुविधा केंद्र में कॉपी राइट, ट्रेडमार्क, डिजाइन, भौगोलिक संकेतक (जीआई) और अन्य बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए सर्च रिपोर्ट बनवाने के लिए भी सहायता दी जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि पेटेंट सुविधा केंद्र में उच्च शिक्षा संस्थाओं और औद्योगिक संस्थाओं को उनकी संस्थाओं की बौद्धिक संपदा नीति बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने इसके लिए समय-समय पर व्याख्यान मालाओं और जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है। राज्य के विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थाओं को उनके पेटेंट योग्य नवीन शोध कार्यों के लिए भी इस सुविधा केंद्र के जरिए जानकारी और सहायता दी जा रही है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट सीजीसीओएसटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड की जा सकती है।

आविष्कारों का पेटेंट करवाने के इच्छुक शोधार्थी इसके लिए परिषद के वैज्ञानिक डॉ. अमित दुबे से उनके मोबाइल फोन नंबर 94061-18999 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, विज्ञान केंद्र (विधानसभा मार्ग) दलदल सिवनी रायपुर के अधिकारियों से टेलीफोन नंबर 0771-2972940 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it