छग : नेतनागर में युवक ने नाबालिग की चाकू मारकर हत्या
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ शहर के जूट मिल चौकी क्षेत्र के ग्राम नेतनागर में एक युवक ने नाबालिग लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ शहर के जूट मिल चौकी क्षेत्र के ग्राम नेतनागर में एक युवक ने नाबालिग लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एडीशनल एसपी यूबीएस चौहान ने कहा कि हत्या का कारण अज्ञात है। मामले की जांच की जा रही है।
नेतनागर निवासी रोशन उर्फ विक्की बसोड़ (16) शुक्रवार की शाम गांव की टंकी से नहाकर घर पहुंचा था। अचानक अरुण रवि यादव नामक युवक शराब पीकर उसके घर पहुंचा। रोशन को बाहर बुलाकर उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया। घटना के दौरान रोशन के पिता रामा बसोड़ मौके पर मौजूद थे।
बेटे को चाकू मारता देख पिता और अन्य ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया। इस बीच रोशन अचेत होकर गिर गया। घटना के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची। पिटाई से घायल आरोपी को भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल आई आरोपी की मां ने बताया कि उनका बेटा और रोशन किसी लड़की से प्रेम करते थे।
हालांकि पुलिस ने अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। जबकि माता-पिता के अलावा अन्य मोहल्लेवासी इस घटना को प्रेम प्रसंग बता रहे हैं।


