दिल का दौरा पढ़ने से रंगमंच कलाकार चंद्र मोहन निर्मल का निधन
त्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगमंच कलाकार चंद्र मोहन निर्मल का उनके पैतृक आवास पर हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वह लगभग 73 वर्ष के थे।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगमंच कलाकार चंद्र मोहन निर्मल का उनके पैतृक आवास पर हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वह लगभग 73 वर्ष के थे।
सूत्रों के अनुसार केराकत कस्बा के नरहन मुहल्ला निवासी चंद्र मोहन निर्मल का उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। निर्मल विद्यार्थी जीवन से ही कविता एवं लेख लिखना शुरू किया था। जिले में अक्षर आरसी साहित्य संस्था का जब गठन हुआ तो निर्मल को संस्थापक महामंत्री बनाया गया था, इस समय भी वह महामंत्री के पद पर ही रहे।
अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी ओम प्रकाश चौबे ‘ओम धीरज’ ने श्री निर्मल को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज जिले का एक साहित्यकार और रंगमंच कर्मी हमारे बीच से चला गया। केराकत के भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने साहित्यकार निर्मल के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
साहित्यकार एवं रंगमंच के कलाकार श्री निर्मल का अंतिम संस्कार कल ही देर शाम केराकत में आदिगंगा गोमती के पावन तट पर पूरे नागरिक सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं साहित्यकार मौजूद थे।


