सीबीआई ने किया आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया

चेन्नई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले में विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) में कथित अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
#FLASH Karti Chidambaram taken into custody by CBI at Chennai Airport over INX media case. pic.twitter.com/91WjX5fQ80
— ANI (@ANI) February 28, 2018
सीबीआई आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी मंजूरी मिलने में कार्ति की भूमिका की जांच कर रही है।
आरोप है कि कार्ति ने मुंबई स्थित आईएनएक्स मीडिया से कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपये लेकर उन्हें एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने में मदद की थी। उस समय उनके पिता पी.चिदंबरम वित्त मंत्री थे।
आईएनएक्स मीडिया का नाम बदलकर अब 9एक्स हो गया है। उस समय पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी इसका संचालन करते थे।


