बजट कृषि अर्थव्यवस्था की मजबूती के हित में: अभिमन्यु
अभिमन्यु ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के वर्ष 2018-19 के लिये पेश किये गये बजट का स्वागत करते हुए इसे किसानों, गरीबों और मजदूरों के कल्याण एवं कृषि अर्थव्यवस्था की मजबूती के हित में बताया है

चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के वर्ष 2018-19 के लिये पेश किये गये बजट का स्वागत करते हुए इसे किसानों, गरीबों और मजदूरों के कल्याण एवं कृषि अर्थव्यवस्था की मजबूती के हित में बताया है।
कैप्टन अभिमन्यु ने बजट पर आज यहां अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह देश को विश्व की मजबूत आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश के लिये इस बजट को कृषि आधारित बजट कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बजट में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य कृषि लागत के 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ देने की सैद्धांतिक प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि ऋण के लिए 11 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान तथा कृषक उत्पादक संगठनों को सहकारिता की तर्ज पर प्रोत्साहन देने तथा किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा पशुपालन व्यवसाय से जुड़े भूमिहीन किसानों तक पहुंचाने का वादा भी इस बजट में किया गया है। इसके अलावा, 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा योजना का लाभ देने की भी बजट में बात कही गई है जो विश्व में अपनी तरह की अनूठी योजना होगी।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 तक नव भारत निर्माण के विजन को साकार करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री ने रेलवे और आम बजट 2018-19 के माध्यम से एक मजबूत नींव रखी है।


