सिमडेगा में संतोषी के परिजनों से मिले बाबूलाल मरांडी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सिमडेगा जिले के कारीमाटी गांव में भूख से मर गई की संतोषी के परिजनों से मुलाकात की और राज्य एवं केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की जमकर आलोचना की

सिमडेगा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सिमडेगा जिले के कारीमाटी गांव में भूख से मर गई की संतोषी के परिजनों से मुलाकात की और राज्य एवं केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की जमकर आलोचना की।
श्री मरांडी आज सिमडेगा जिले के कारीमाटी गांव पहुंचकर संतोषी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह और उनकी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
उन्होंने कहा कि एक बच्ची भूख से तड़पकर भात-भात कहते हुए दम तोड़ देती है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास केवल एक ही राग अलाप रहे हैं कि देश बदल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में ऑन लाइन इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है और आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण प्रशासन की ओर से फर्जी राशन कार्ड बताकर सही लोगों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की नाकामियों की वजह से आज हजारों परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है और उन्हें खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनाज भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।


