Top
Begin typing your search above and press return to search.

‘बागी 3’ की अभिनेत्री की घोषणा जल्द होगी : साजिद

बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि उनकी टीम ‘बागी-3’ की मुख्य अभिनेत्री का नाम जल्द तय करेगी।बॉलीवुड में चर्चा थी कि ‘बागी-3’ में टाइगर श्राफ और दिशा पटानी नजर आयेंगी

‘बागी 3’ की अभिनेत्री की घोषणा जल्द होगी : साजिद
X

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि उनकी टीम ‘बागी-3’ की मुख्य अभिनेत्री का नाम जल्द तय करेगी।बॉलीवुड में चर्चा थी कि ‘बागी-3’ में टाइगर श्राफ और दिशा पटानी नजर आयेंगी।

साजिद नाडियाडवाला ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी-2’ की विशेष स्क्रिनिंग के दौरान बागी 3 की अभिनेत्री के बारे में पूछे जाने पर कहा, “बागी-3 की पटकथा पर अभी काम हो रहा है और महीने भर के भीतर हमें इसका पता चल जाएगा और तब हम इसकी घोषणा करेंगे।”

उन्होंने कहा, “वास्तव में मैंने बागी-3 की घोषणा ‘बागी-2’ के ट्रेलर से पहले अपनी टीम के बीच की थी। मैं ‘बागी-2’ के रिलीज से पहले निर्देशक एवं पूरी टीम को आत्मविश्वास देना चाहता था। मुझे यकीन है कि दर्शक ‘बागी-2’ को पसंद करेंगे और हमारी तीसरी श्रृंखला बनाने में मदद करेंगे।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it