अष्ट धातू की मूर्ति के साथ तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-9 से अष्ट धातु से बनी गौतमबुद्ध की मूर्ति के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-9 से अष्ट धातु से बनी गौतमबुद्ध की मूर्ति के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पिछले एक सप्ताह से उसे बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह 11 बजे आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र अब्दुल गफूर निवासी जिला पूर्णिया बिहार के रूप में की है।
एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया यह मूर्ति बिहार में ही एक अफरोज नामक व्यक्ति ने आरोपी को बेचने के लिए दी थी। अफरोज ने यह मूर्ति राजस्थान से चोरी की थी। पुलिस अफरोज की तलाश में जुटी है।
एसएचओ ने बताया कि मामले के बारे में पुरात्तव विभाग को सूचना दी गई है। वह मूर्ति को कब्जे में लेकर उसकी जांच करेगा। बरामद की गई की मूर्ति की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपी इसे 10 लाख रुपए में नोएडा में बेचना चाहता था। लेकिन कई दिनों से उसे ग्राहक नहीं मिल रहा था।


