राजधानी को सुंदर बनाने में जुटें सभी एजेंसियां: उपराज्यपाल
उपराज्यपाल ने आज राजनिवास में नालियों से गाद निकालने एवं जलजमाव को रोकने तथा सड़कों के बीच व किनारों को हरित करने, सड़कों पर एक समान साइनेज लगाने एवं सड़कों की मरम्मत की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक की

नई दिल्ली। उपराज्यपाल ने आज राजनिवास में नालियों से गाद निकालने एवं जलजमाव को रोकने तथा सड़कों के बीच व किनारों को हरित करने, सड़कों पर एक समान साइनेज लगाने एवं सड़कों की मरम्मत की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक की।
उपराज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिए कि पिछले एवं वर्तमान समय से सबक लेते हुए अभी से अगले साल के लिए नालियों से गाद निकालने एवं जलजमाव को रोकने के लिए एक रोडमैप बनाएं।
दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने बताया कि सड़कों पर जलजमाव की समस्या के दीर्घावधि निदान के लिए लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड व नगर निकायों के साथ मिलकर सड़कों के किनारे, रेन वाटर सिस्टम बनाने की संभावना तलाश रहे हैं और इसी माह के अंत तक इस पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नालियों की मशीनों से सफाई करने के लिए नई मशीनें जल्द ही खरीदी जाएगी।
उपराज्यपाल ने सलाह दी की गाद की उचित निस्तारण हेतु पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ तकनीकी विशेषज्ञों को भी इसमें शामिल करने पर विचार करें। यह भी सूचित किया गया कि गाद की रिसाईकिल की संभावना तलाशने के लिए एनईईआरआई के विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी।
उपराज्यपाल ने सभी छोटी, बड़ी सड़कों की लैंड स्केपिंग के निर्देश दिए। जल बोर्ड एवं पीण्डबल्यूण्डी को निर्देश दिए हैं कि सड़कों के मध्य व किनारे की हरियाली के लिए उचित जल की व्यवस्था खासकर शोधित जल की व्यवस्था करने के लिए आपस में समन्वय करें।
सड़कों पर साइनेज लगाने के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ को कहा कि विशेष पुलिस आयुक्त, यातायात के साथ मिलकर एक योजना जल्द से तैयार करें ताकि सड़कों पर यातायात को सुगम किया जा सके। उन्होंने फ्लाई ओवरों के नीचे एवं गोलचक्करों के आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण, लैण्डस्केपिंग करने पर जोर दिया।


