Top
Begin typing your search above and press return to search.

अखिलेश की अगुआई में अपनी राह चली समाजवादी पार्टी 

समाजवादी पार्टी अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में नई राह पर चल पड़ी है। उसे राह दिखाने को न तो मुलायम सिंह यादव का प्रत्यक्ष वरदहस्त है और न ही शिवपाल सिंह यादव जैसा रणनीतिकार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में नई राह पर चल पड़ी है। उसे राह दिखाने को न तो मुलायम सिंह यादव का प्रत्यक्ष वरदहस्त है और न ही शिवपाल सिंह यादव जैसा रणनीतिकार। पार्टी ने शनिवार को यहां रमाबाई अंबेडकर मैदान में अपना प्रदेश सम्मेलन किया जिसमें नरेश उत्तम से नरेश उत्तम पटेल बने नेता को फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया।

यह पार्टी का आठवां राज्य सम्मेलन था। नरेश उत्तम पटेल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को यह भी अहसास कराने की कोशिश की कि उन्हें उनके पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद है और आगे भी रहेगा। समाजवादी आंदोलन को कोई रोक नहीं पाएगा। यह कहते हुए शायद वह अपने चाचा शिवपाल यादव अप्रासंगिक साबित करना चाह रहे होंगे।

प्रदेश में बनी झूठों की सरकार

सम्मेलन में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में झूठों की सरकार बन गई है। एक झूठा श्वतेपत्र जारी किया है। हमने उसके एक-एक विंदु का जवाब दे दिया है। उन्होने कहा कि समाजवादियों ने उत्तर प्रदेश में जो काम करके दिखा दिया वह कोई कर नहीं पाएगा।

नवनिर्वाचित सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाने का विश्वास अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिखाया है उसके लिए मैं हमेशा सपा का कर्जदार रहूंगा। हम सभी लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में सपा को सबसे बी पार्टी बनाना है। कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों में हम अपनी मेहनत से दिखा देंगे। समाजवादी जनता के हितों की बात करने वालों में हैं। पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार ने समाज मे जहर घोलने का काम किया है। इनका मकसद समाज को बांटकर राज करने का है।
सम्मेलन में आजम खां, रामगोपाल यादव, बेनी प्रसाद वर्मा, राम गोविंद चौधरी , नरेश अग्रवाल, किरनमय नंदा समेत प्रदेश के कोने कोने से आए पार्टी के नेता मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it