अजय देवगन अभिनीत फिल्म से करियर की शुरुआत से खुश हैं अमित
अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'रेड' से फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत के लिए अमित बिमरोत स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं

मुंबई। अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'रेड' से फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत के लिए अमित बिमरोत स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं। एक बयान में अमित ने कहा, "अजय जैसे एक बड़े स्टार के साथ अभिनय जगत में कदम रखना एक आशीर्वाद जैसा है।"
उन्होंने कहा, "मैं एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार से हूं और मेरे परिवार से कोई भी फिल्म जगत से जुड़ा हुआ नहीं है। मेरे लिए यह एक अलग अहसास है।"
अमित ने कहा, "पहले तो मैं काफी घबराया हुआ था, क्योंकि मैं अंतिम मिनट में टीम से जुड़ा था और ऐसी कास्ट के साथ इस प्रकार का किरदार निभाना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी थी।"
अभिनेता ने कहा, "अजय सर ने जिस प्रकार मुझे इस किरदार को निभाने के लिए सहज किया और समर्थन दिया, वह मेरे लिए काफी मददगार रहा।"
अमित ने कहा कि उन्होंने अजय देवगन से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, "वह एक बड़े कलाकार और व्यक्ति हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सीखने लायक अनुभव है। जिस प्रकार वह फिल्म के तकनीकी और रचनात्मक तथ्यों को आगे रखते हैं और उन्हें दृश्य में लागू करते हैं, वह बेहतरीन है।"
इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में अमित ने कहा, "मैं इस फिल्म में 1980 के दशक के एक नव नियुक्त कर अधिकारी का किरदार निभा रहा हूं, जो वरिष्ठ अधिकारी (अजय देवगन) के साथ काम कर रहा है। यह उसके जीवन की पहली रेड (कर छापा) है। वह काफी मेहनती, संवेदनशील, ईमानदार और उत्साही अधिकारी है।"


