‘आधार कार्ड’ अब रविवार को भी बनाए जा सकेंगे
सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से बनाए जाने वाले ‘आधार कार्ड’ अब संबंधित वार्ड में रविवार को भी बनाए जा सकेंगे।

सिरसा। सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से बनाए जाने वाले ‘आधार कार्ड’ अब संबंधित वार्ड में रविवार को भी बनाए जा सकेंगे।
इस सिलसिले में सिरसा जिले के के रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन के पुराने कार्यालय में एक केंद्र स्थापित किया गया है। इससे पहले यह सुविधा न होने से सरकारी सेवा में काम करने वालों को दिक्कत आती थी।
सिरसा में यह सुविधा उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों से आरम्भ हो पाई है। नगर पार्षद नीतू ने बताया कि वार्डवासियों की ओर से पिछले कुछ समय से यह मांग की जा रही थी कि नए आधार कार्ड बनाने तथा उनमें आई त्रुटियों को दूर कराने के लिए उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित आधार कार्ड केंद्रों पर जाना पड़ता है।
वार्ड पार्षदों ने आधार कार्ड केंद्र खोले जाने की मांग उपायुक्त प्रभजोत सिंह से की गई थी जिस पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति दी। इससे पहले सोमवार से शुक्रवार तक ही आधार कार्ड बनाए जाते थे। सरकारी अवकाश के दिनों में भी आधार कार्ड केंद्र बंद रहता था जिससे लोगों को काफी असुविधा होती थी।


