ऑटो एक्सपो की पार्किंग में खड़ी 4 कारों में अचानक लगी आग
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के इंडिया एक्सपो मार्ट के बनी कार पार्किंग में खड़ी 4 कारों में अचानक आग लग गई

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के इंडिया एक्सपो मार्ट के बनी कार पार्किंग में खड़ी 4 कारों में अचानक आग लग गई। दमकल अधिकारी के अनुसार दिल्ली से ऑटो एक्सपो देखने आए दर्शक की मारूति स्विट कार के बोनट में आग लगी जो बढ़ते बढ़ते पास खड़ी 3 अन्य कारों में लग गई।
पार्किंग के पास पहले से खड़ी दमकल की गाड़ियों ने तुरंत आग बुझा दी जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के इंडियन एक्सपो मार्ट में लगे ऑटो एक्सपो में नई कारों को देखने आए कुछ दर्शकों की कार में आग लग गई। ऑटो एक्सपो के गेट नंबर 14 नंबर के सामने तैयार की गई अस्थाई कार पार्किंग में खड़ी एक स्विट कार में शाम को अचानक आग लग गई।
दमकल अधिकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की मारूति स्विट कार के बोनट में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण उसके पास खड़ी आई 10, होंडा इमेज, आरर्टिका कारें भी आग की चपेट में आ गई। कार पार्किंग के पास पूर्व से ही खड़ी दमकल की गाड़ी ने तुरंत आग को बुझा दिया। पुलिस ने जली गाड़ियों को थाने में पहुंचवा दिया।
दमकल अधिकारी मतलूब हुसैन ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना पर फौरन दमकल की गाड़ियों ने कार में लगी आग को बुझा दिया था। कार में आग लगने के कारण किसी के हताहत नहीं हुआ है। जली कारों को थाने पहुंचवा दिया है।


