व्यापारी का अपहरण कर वसूली एक लाख फिरौती
चलती कार को ओवरटेक कर पांच युवकों ने रोका और व्यापारी का अपहरण कर लिया

बिलासपुर। चलती कार को ओवरटेक कर पांच युवकों ने रोका और व्यापारी का अपहरण कर लिया। फिर व्यापारी के परिजनों से एक लाख रूपए फिरौती ले ली। पैसे मिलने के बाद व्यापारी को छोड़कर आरोपी भाग निकले। रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। मामला हिर्री थाना क्षेत्र के हरदी गांव का है।
बेमेतरा जिले के बाजारपारा निवासी कपड़ा व्यवसायी शब्बीर खान पिता आदिल अब्दुल बुधवार को खरीदारी करने बिलासपुर आए था। यहां खरीदारी आदि करने के बाद रात में तकरीबन साढ़े दस बजे अपनी कार से वापस बेमेतरा जा रहे थे।
वे हिर्री थानांतर्गत हरदी गांव के पास पहुंचे थे तभी एक स्विफ्ट कार में सवार पांच युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रूकवाया। कार से तीन युवक नीचे उतरे और व्यापारी शब्बीर को बंधक बनाकर सिमगा ले आए युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तत्काल एक लाख रूपए दे अन्यथा तुम्हे मार डालेंगे। डर के कारण उन्होंने परिजन से मोबाइल पर बात की और एक लाख रूपए मंगवाए। एक लाख रूपए लेने के बाद उन्हें भाटपारा में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। व्यापारी ने गुरूवार सुबह इसकी शिकायत हिर्री थाने में की। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


