पाकिस्तान में एक चीनी नागरिक की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान स्थित एक शिपिंग कंपनी में काम करने वाले एक चीनी नागरिक की कल यहां गोली मार कर हत्या कर दी गयी

कराची। पाकिस्तान स्थित एक शिपिंग कंपनी में काम करने वाले एक चीनी नागरिक की कल यहां गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस और अस्पताल सूत्रों के मुताबिक यह लक्ष्य कर किया गया हमला था। मृतक की पहचान चेन झु (45) के रुप में की गई है।
जब वह कार से कहीं जा रहा था तो बंदरगाह वाले इस शहर के उपरी इलाके में स्थित बाजार वाले इलाके में उसपर दस गोलियां दाग दीं जिसमें से एक उसके सिर में भी जा लगी।
हालांकि इस हमले की अभीतक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और ना ही इस हमले के उद्देश्यों के बारे में तत्काल कुछ भी पता ही चला है।
चीन ने हालांकि गत दिसंबर में पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को होने वाले हमलों के प्रति आगाह किया था।
पाकिस्तान में चीन की मौजूदगी में इजाफा ही होता जा रहा है। चीन ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर योजना के तहत 570 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च करने की योजना तैयार की है।
इस योजना में पहले सड़क निर्माण और बिजली स्टेशनों की स्थापना करने पर जोर दिया गया था लेकिन अब इसमें विस्तार करते हुए इसमें उद्योग को प्राथमिकता सूची में शामिल कर लिया गया।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने चीन में कहा कि इस घटना के कारण अभीतक साफ नहीं हुए तथा इसका कंपनी के अभियान पर कोई असर नहीं हुआ।


