Top
Begin typing your search above and press return to search.

महासमुंद जिले के सात कॉलेजों में 232 पदों में से 98 पद खाली

जिले में संचालित सरकारी कॉलेजों में स्वीकृत 232 पदों में से 98 पद रिक्त है

महासमुंद जिले के सात कॉलेजों में 232 पदों में से 98 पद खाली
X

महासमुंद। जिले में संचालित सरकारी कॉलेजों में स्वीकृत 232 पदों में से 98 पद रिक्त है। वहीं चार कॉलेजों में तो प्राध्यपकों के स्वीकृत पदों में से एक भी पद भरे नहीं हैं। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने विधायक डॉ विमल चोपड़ा के सवाल पर लिखित में दी है।

विधायक डॉ चोपड़ा के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री श्री पांडे ने बताया कि जिले में सात शासकीय कॉलेज संचालित है। जिसमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्रातकोत्तर कालेज महासमुंद, शासकीय माता कर्मा कन्या कॉलेज महासमुंद, शासकीय खेल कला वाणिज्य एवं विज्ञान कॉलेज बागबाहरा, शासकीय चंद्रपाल डडसेना महाविद्यालय पिथौरा, स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय कालेज बसना, स्व राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली व शासकीय महाविद्यालय बलौदा सरायपाली हैं।

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्रातकोत्तर कालेज महासमुंद में स्वीकृत 67 पदों में से प्राध्यापकों के आठ, सहायक प्राध्यापकों के 7, सहायक ग्रेड-1 के एक, सहायक ग्रेड-3 के एक, बुक लिफ्टर के एक, भृत्य के दो, स्वीपर के एक, स्वीपर-फर्राश कलेक्टर दर के एक पद कुल 22 पद खाली है। शासकीय माता कर्मा कन्या कॉलेज महासमुंद में स्वीकृत 19 पदों में से सहायक प्राध्यापक के चार, क्रीडा अािकारी के 1, सहायक ग्रेड-3 के दो, प्रयोगशाला परिचायक के एक पद कुल 8 पद खाली है।

शासकीय खेल कला वाणिज्य एवं विज्ञान कॉलेज बागबाहरा में स्वीकृत 32 पदों में प्राध्यापक के दो, सहायक प्राध्यापक के पांच, क्रीड़ा अधिकारी के एक, प्रयोगशाला परिचायक के एक पद खाली है। स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय कालेज बसना में स्वीकृत 30 में से सहायक प्राध्यापक के पांच, क्रीड़ा अधिकारी के एक, ग्रंथपाल के एक, प्रयोगशाला तकनीशियन के एक पद खाली है।

स्व राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में स्वीकृत 37 पदों में से प्राध्यापक के चार, सहायक प्राध्यापक के छह, क्रीड़ा अधिकारी के एक, ग्रंथपाल के एक, सहायक ग्रेड-1 के एक, सहायक ग्रेड-2 के एक, सहायक ग्रेड-3 के दो, भृत्य के दो, प्रयोगशाला परिचायक के तीन, फर्राश के एक व बुक लिफ्टर के एक पद खाली है। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय बलौदा सरायपाली में स्वीकृत 21 पदों में से प्राचार्य के एक, सहायक प्राध्यापक के छह, सहायक ग्रेड-1 के एक, सहायक ग्रेड-3 के एक, भृत्य के एक व प्रयोगशाला परिचायक के दो पद खाली है।

कौशल परीक्षा 5 को
महासमुंद 1 मार्च (हाईवे चैनल)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड समन्वयक (संविदा) पद के लिए दस्तावेजों का सत्यापन और कम्प्यूटर कौशल की परीक्षा आगामी 5 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में आयोजित है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि इस संबंध में मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट एवं जिला पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it