इटावा में ट्रक से 900 पेटी शराब बरामद,तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र से तीन लाेगों को गिरफ्तार कर उनके ट्रक से 900 पेटी शराब बरामद की

इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र से तीन लाेगों को गिरफ्तार कर उनके ट्रक से 900 पेटी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आज यहॉ बताया कि सिविल लाइन इलाके में संत विवेकानंद स्कूल के पास स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पंजाब से ट्रक से तस्करी करके लाई जा रही देशी शराब की 900 पेटी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रूपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि होली के त्योहार पर बिक्री के लिए शराब माफियाओं ने स्टॉक करना शुरू कर दिया है।
इसकी जानकारी जब प्रशासन को हुई तो सिविल लाइन पुलिस, आबकारी टीम सहित क्राइम ब्रांच ने संयुक्त
कार्रवाई करते हुए कचौरा रोड पर ट्रक से 900 पेटी शराब बरामद की। बरामद शराब मध्य प्रदेश की बनी है और पंजाब से लाई जा रही थी।
मौके से ट्रक मालिक रविंद्र ओझा निवासी विजयनगर इंदौर, चालक विनय सिंह निवासी शांतिनगर तथा गांधीनगर निवासी हेल्पर रामभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पकड़ी गई शराब पंजाब के लुधियाना शहर से इटावा लाए थे। यह होली के त्योहार के मद्देनजर शराब बिक्री के लिए मंगाई गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस शराब माफियाओं से जुड़े रैकेट को खंगालने में जुटी हुई है।


