त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 78.56 फीसदी मतदान
त्रिपुरा विधानसभा की 59 सीटों के लिए आज हुए चुनावों में 78.56 प्रतिशत वोट पड़े

नई दिल्ली। त्रिपुरा विधानसभा की 59 सीटों के लिए आज हुए चुनावों में 78.56 प्रतिशत वोट पड़े। चालीस विधानसभा क्षेत्रों के लगभग सौ मतदान केन्द्रों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण मतदान रात नौ बजे के बाद चला।
चुनाव आयोग ने यहां बताया कि इन सीटों के लिए 3174 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर रात नौ बजे तक चला। इस दौरान 78.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीराम तरणीकांता ने चुनाव प्रक्रिया को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि प्रजाइडिंग ऑफिसर के ईवीएम मशीनों को रिफ्रेश करना भूल गये थे जिससे करमचेरा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुन: मतदान कराये जाने की संभावना है।
मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने चुनावों को शांतिपूर्ण बताया और कहा कि तकनीकी समस्या वीवीपैट मशीनों के कारण आई।
राज्य की चरीलम विधानसभा सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देबबर्मा की पिछले दिनों हुई मौत के कारण मतदान नहीं हुआ और अब इस सीट पर आगामी 12 मार्च को वोट डाले जायेंगे।
इन सीटों के लिए कुल 292 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 20 महिला उम्मीदवार भी हैं। मतदान के लिए 29 हजार 700 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे और 31 हजार 402 कर्मी लगाये गये थे।
माकपा 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 51 पर और कांग्रेस ने 59 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारे हैं। अन्य वामपंथी दल आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार खड़े किये हैं। मतों की गिनती तीन मार्च को होगी। इस राज्य में 25 साल से माकपा का शासन है।


