बिहार में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 500 कार्टन शराब बरामद
बिहार में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -31 पर आज चावल लदे एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -31 पर आज चावल लदे एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर जहां चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं खलासी की दबकर मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के साहेबपुर कमाल इलाके में चावल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
इस दुर्घटना में खलासी राजवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चालक महावीर सिंह मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चावल बोरों के नीचे छिपा कर रखे गये 500 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। बरामद शराब का मूल्य कई लाख रुपये आंका गया है।
सूत्रों ने बताया कि मामूली रूप से घायल चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान लाईनर का काम कर रहे एक बुलेरो पर सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


