Top
Begin typing your search above and press return to search.

इंटेक्स 2जी हैंडसेट पर वोडाफोन रीचार्ज के साथ 50 फीसदी कैशबैक

वोडाफोन इंडिया ने इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत उपभोक्ता इंटेक्स 2जी फीचर फोन पर 100 रुपये तक के रीचार्ज पर 50 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे

इंटेक्स 2जी हैंडसेट पर वोडाफोन रीचार्ज के साथ 50 फीसदी कैशबैक
X

मुम्बई। वोडाफोन इंडिया ने इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत उपभोक्ता इंटेक्स 2जी फीचर फोन पर 100 रुपये तक के रीचार्ज पर 50 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, इंटेक्स 2जी हैंडसेट पर 100 रुपये तक के हर वॉइस प्लान रीचार्ज पर, वोडाफोन के उपभोक्ताओं को 50 रुपये का अतिरिक्त टॉकटाइम या 50 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इस तरह 18 महीनों में वे 900 रुपये तक की बचत कर सकेंगे।

बयान के अनुसार, उपभोक्ता इस कैशबैक का इस्तेमाल वॉइस कॉल्स, एसएमएस और अन्य मूल्यवर्धित सेवाओं के लिए कर सकते हैं। कैशबैक ऑफर 31 अक्टूबर तक वैध है और इसका इस्तेमाल इंटेक्स के सभी मौजूदा एवं आगामी मॉडलों तथा हाल ही में लांच की गई 'नवरत्ना' सीरीज पर भी किया जा सकता है।

वोडाफोन इंडिया में उपभोक्ता कारोबार के सहयोगी निदेशक, अवनीश खोसला ने कहा, "आगामी त्योहारों को देखते हुए वोडाफोन अपने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक कैशबैक ऑफर लेकर आया है, ताकि उनका त्योहारों का मजा दोगुना हो जाए। इंटेक्स के साथ वोडाफोन की साझेदारी के द्वारा उपभोक्ता अब अपने प्रियजनों के साथ लंबी बातें कर सकेंगे और त्योहारों की खुशियां बांट सकेंगे।"

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज की निदेशक और कारोबार प्रमुख, निधि मरक डे ने कहा, "वॉइस प्लांस के लिए वोडाफोन के साथ हमारी साझेदारी फीचरफोन के उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, वे त्योहारों के इस सीजन में अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ लंबी बातें कर सकेंगे। वोडाफोन का अखिल भारतीय नेटवर्क तथा इंटेक्स का वितरण चैनल उपभोक्ताओं के लिए बेहद कारगर होगा।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it