Begin typing your search above and press return to search.
मराठवाड़ा में 47 किसानों ने की आत्महत्या
मराठवाड़ा क्षेत्र में कर्ज और फसल के खराब होने से परेशान 47 किसानों ने पिछले दो सप्ताह के दौरान आत्महत्या कर ली

औरंगाबाद/महाराष्ट्र। मराठवाड़ा क्षेत्र में कर्ज और फसल के खराब होने से परेशान 47 किसानों ने पिछले दो सप्ताह के दौरान आत्महत्या कर ली।
मंडल आयुक्त कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इस वर्ष एक जनवरी से 19 नवंबर तक कुल 847 किसानों ने आत्महत्या की है। अधिकतर किसानों ने फांसी लगाकर, जहर खाकर या कुएं में कूद कर जान दी है।
सबसे अधिक 175 किसानों ने बीड जिले में आत्महत्या की है। उसके बाद नांदेड़ जिले में 132, औरंगाबाद जिले में 114, उस्मानाबाद में 112, परभणी में 112, लातूर में 84, जालना में 73 और हिंगोली में 45 किसानों ने आत्महत्या की है।
इस वर्ष अब तक किसानों के अात्महत्या के 847 मामले सामने अाये जिसमें से 594 मृतकों के परिवार वालों को क्षतिपूर्ति दी गयी जबकि 162 मामलों को खारिज कर दिया गया। शेष 91 मामले अभी भी लंबित हैं।
Next Story


