लखनऊ से सात वांछित समेत 29 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने सात वांछित समेत 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दो इनामी बदमाशों के अलावा 12 जुआरी भी शामिल हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने सात वांछित समेत 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दो इनामी बदमाशों के अलावा 12 जुआरी भी शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने मड़ियांव, जानकीपुरम और मोहनलालगंज से पांच वांछित जबकि चौक,सआदतगंज और तालकटोरा इलाके तीन गैर जमानती वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा बीकेटी,माल और सरोजनीनगर क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 46 लीटर शराब और उसके बनाने की सामग्री बरामद की।
उन्होंने बताया कि बंथरा क्षेत्र से पुलिस ने कल रात पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी रायबरेली निवासी विकास सिंह उर्फ लकी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किये। इस बदमाश के खिलाफ हत्या आदि के 12 मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने कल शाम 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश आकाश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये। इस बदमाश के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। अदालत ने इसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर रखा था। इसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि गुडम्बा क्षेत्र से पुलिस ने कल रात दो बदमाशों मोहम्मद रफीक और खलील को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये। इन लोगों ने दो नवम्बर की रात एक मोटरसाइकिल सवार को गोली मार दी थी। उन्होंने बताया कि इन लोगों का एक साथी जितेन्द्र उर्फ जीतू पाठक फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठाकुरगंज इलाके में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते समय 12 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 22 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया। इसके अलावा कृष्णानगर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया।


