पिकअप सहित 2.50 लाख के पटाखे जप्त, चालक गिरफ्तार
आर्डर पर चाम्पा से अंबिकापुर पहुंचाने के लिए ले जाये जा रहे पटाखा को पुलिस ने कोहड़िया मार्ग से वाहन सहित जप्त किया है।

चांपा से ले जाया जा रहा था अंबिकापुर
कोरबा। आर्डर पर चाम्पा से अंबिकापुर पहुंचाने के लिए ले जाये जा रहे पटाखा को पुलिस ने कोहड़िया मार्ग से वाहन सहित जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप क्र. सीजी 12 एके 9993 में अवैध रूप से पटाखा का परिवहन किया जा रहा है।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी एसआई परमेश्वर राठौर ने चौक पर घेराबंदी की। उक्त नंबर की पिकअप को रूकवाने पर चालक राजकुमार भारद्वाज निवासी ग्राम सरईपाली उरगा, वाहन रोकने के बजाय तेज रफ्तार से निकल गया।
पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पीछा किया और कोहड़िया मोड़ के पास पकड़ लिया। पूछने पर उसने वाहन में फैंसी आईटम लोड होना बताया। चौकी लाकर वाहन की जांच की गई तो 45 पेटियों में टॉप टाईगर बम मिले। पूछताछ में चालक राजकुमार ने बताया कि चाम्पा निवासी फिरोज खान के कहने पर अंबिकापुर में मुकेश के यहां ये पटाखे पहुंचाने जा रहा था। कार्टून में 1-2-3 नंबर के टाईगर बम रखा होना पाया गया। पुलिस ने चालक के विरूद्ध पटाखों का अवैध परिवहन के जुर्म में कार्रवाई की है। वाहन और पटाखों की जप्ती की गई है।


