20 मनचलों को महिला रक्षा टीम ने किया गिरफ्तार
शहर के अलग-अलग चौक चौराहों में खड़े होकर युवती महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले 20 मनचले युवकों को महिला रक्षा टीम ने गिरफ्तार किया है।

थाने में परिजनों को बुलाकर दी गई समझाइश
बिलासपुर। शहर के अलग-अलग चौक चौराहों में खड़े होकर युवती महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले 20 मनचले युवकों को महिला रक्षा टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम के सभी सदस्य सामान्य डे्रस में तैनात थे। परिवार के लोगों को बुलाकर उन्हें समझाइश दी गई उसके बाद मनचले युवकों छोड़ा गया साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गई अगर अब पकड़े गए तो सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आईजी दिपांशु काबरा ने बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा टीम का गठन किया है। आज आईजी श्री काबरा के निर्देश पर महिला रक्षा टीम मुंगेली नाका चौक, देवरीखुर्द, सरकंडा श्याम प्लाजा, पुरा अरपा पुल के पास, तोरवा, बन्नाक चौक और नूतन चौक में सिविल ड्रेस में तैनात थे यहां पर राह चलने वाली महिलाओं और बालिकाओं पर कुछ मनचले लड़के छींटाकशी करते देखे गए।
महिला रक्षा की टीम ने लड़कों को पकड़कर थाना ले आई और उसके बाद उनके परिवार के सदस्यों को तलब किया। पकड़े गए मनचले को यह चेतावनी देते हुए छोड़ा गया कि अगर दूसरी बार इस तरह की हरकत करते दिखाई दिये तो सीधे उनके खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।


