Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब में अबतक 17602357 टन धान की खऱीद

 पंजाब में कल तक सरकारी एजेंसियों और मिल मालिकों द्वारा कुल 17602357 टन धान की खरीद की गई। इसमें 24 नवंबर के दिन की गई 51262 टन धान की खरीद भी शामिल हैं

पंजाब में अबतक 17602357 टन धान की खऱीद
X

चंडीगढ़। पंजाब में कल तक सरकारी एजेंसियों और मिल मालिकों द्वारा कुल 17602357 टन धान की खरीद की गई। इसमें 24 नवंबर के दिन की गई 51262 टन धान की खरीद भी शामिल हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कुल 17602357 टन धान की खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 17336562 टन धान (98.5 प्रतिशत) तथा मिल मालिकों ने 265795 टन (1.5 प्रतिशत) धान की खरीद की । पनग्रेन ने 5860199 टन (33.3 प्रतिशत), मार्कफैड 3833626 टन (21.8 प्रतिशत), पनसप 3777659 टन (21.5 प्रतिशत) जबकि पंजाब राज्य गोदाम निगम 1741607 टन (9.9 प्रतिशत), पंजाब एग्रो इंडस्ट्री निगम ने टन 1747375 (9.9 प्रतिशत) धान की खरीद की है।

प्रवक्ता के अनुसार केंद्रीय खरीद एजेंसी भारतीय ख़ुराक निगम की तरफ से अब तक 376096 टन (2.1 प्रतिशत) धान की खरीद की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it