थैलिसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए जमा हुआ 110 यूनिट ब्लड
जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए जागरूक करने 24 जनवरी को डीपी विप्र कॉलेज की रेडक्रास इकाई और आशीर्वाद पैनल के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

डीपी कॉलेज में लगा जज्बा सोसायटी का विशाल रक्तदान शिविर
बिलासपुर। जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए जागरूक करने 24 जनवरी को डीपी विप्र कॉलेज की रेडक्रास इकाई और आशीर्वाद पैनल के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 110 यूनिट रक्त जमा हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्राचार्य सुनंदा तिजारे ने छात्र-छात्राओं को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया और जज्बा टीम द्वारा सफल आयोजन के लिए संस्था के संयोजक संजय मतलानी का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ धन्यवाद दिया। साथ ही रेडक्रास प्रभारी निधिश चौबे द्वारा महाविद्यालय परिवार की तरफ से जज्बा को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीर्वाद पैनल के संयोजक अविनाश सेठी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र देकर उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय वर्मा, रवि प्रजापति, मनीष मेहरचंदानी, नीरज साहू, कैलाश गंगवानी, अमितेश गुप्ता, शुभम गुप्ता, सुर्य विजित, ऋचा सिंह, तृप्ति सिंह, साक्षी आर्य यूथ प्रोडक्शन की युवाओं की टीम एवं एकता ब्लड बैंक की टीम शामिल रही। उक्त जानकारी डीपी विप्र महाविद्यालय रेडक्रॉस प्रभारी निधिश चौबे ने दी।
रक्तदान के लिए आगे आएं युवा
हमारा मकसद युवाओं को खासकर जिन्होंने किसी भ्रम या डर की वजह से आज तक रक्तदान नहीं किया उन्हें आगे लाना है। जज्बा द्वारा शहर के थैलेसिमिया से पीड़ित 50 ऐसे बच्चों को रक्त देने की जिम्मेदारी ली गई है, जिन्हे हर महीने कम से कम 2 बार ब्लड लग रहा है। पिछले 10 सालों से संस्था द्वारा विस्तृत ब्यौरा सोशल मीडिया में डाला जा रहा है।
संजय मतलानी
संयोजक, जज्बा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी


