Begin typing your search above and press return to search.
अलग हुए जायन मलिक और गीगी हदीद
गायक जायन मलिक और मॉडल गीगी हदीद ने एक दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं

लॉस एंजेलिस। गायक जायन मलिक और मॉडल गीगी हदीद ने एक दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य जायन और हदीद ने मंगलवार को अपने अलगाव की घोषणा की। दोनों पिछले दो वर्षो से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
वेबसाइट 'सीएनएन डॉट कॉम' के मुताबिक, दोनों ने अलगाव के बाद प्रशंसकों से उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया है।
जायन ने कहा, "मैं इस मुश्किल निर्णय के लिए और इस समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए प्रशंसकों का आभारी हूं।"
— zayn (@zaynmalik) March 13, 2018
हदीद ने बताया कि उनका अलगाव सौहार्दपूर्ण है।
— Gigi Hadid (@GiGiHadid) March 13, 2018
दोनों के एक-दूसरे के प्यार में पड़ने की अटकलें वर्ष 2016 की शुरुआत में उस समय आई थीं, जब जायन के 'पिलोटॉक' वीडियो में हदीद भी नजर आई थीं। फिलहाल, जायन इंस्टाग्राम पर और हदीद को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
Next Story


