सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विकास सिंह
वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के लिए कल हुए चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं

नयी दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के लिए कल हुए चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) की भूमिका निभा चुके श्री सिंह ने बार के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे को 222 मतों से शिकस्त दी।
कल देर शाम तक चली मतगणना में सिंह को 1546 मतों में से 639 मत हासिल हुए, जबकि श्री दवे को 417 मत प्राप्त हुए। निवर्तमान अध्यक्ष आर एस सुरी को 307 मतों से संतोष करना पड़ा और वे तीसरे स्थान पर रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुकुमार पट्टजोशी और विक्रांत यादव एससीबीए के क्रमश: उपाध्यक्ष एवं महासचिव चुने गये हैं। अधिवक्ता राहुल कौशिक एक बार फिर संयुक्त सचिव निर्वाचिति हुए हैं। अधिवक्ता मनीष कुमार दुबे और पीयूष कांति रॉय क्रमश: कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।


