गैर संक्रामक रोगों के कारण डेढ़ करोड़ लोगों की मौत
विश्व में प्रति वर्ष 30 से 70 वर्ष की अायु के डेढ कराेड़ लोगों की मौत गैर संक्रामक रोगों के कारण हो रही है

कोलकाता। विश्व में प्रति वर्ष 30 से 70 वर्ष की अायु के डेढ कराेड़ लोगों की मौत गैर संक्रामक रोगों के कारण हो रही है और इनके पीछे तंबाकू सेवन, शराब पीना, अनियंत्रित और निष्क्रिय जीवन शैली जैसे कारक जिम्मेदार हैं।
इस दिशा में गंभीरता से विचार करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने आज एक उच्च स्तरीय आयाेग के गठन की घोषणा की है जिसमें कई देशों के नेता, स्वास्थ्य , विकास और उद्यमिता क्षेत्र के पेशेवर हैं जो लोगों को ऐसी बीमारियों से बचने के लिए जागरूक बनाएंगें।
इस अायोग की सह अध्यक्षता उरूगवे के राष्ट्रपति तबारे वाजकुएज, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेना,फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्तो, रूसी स्वास्थ्य मंत्री वेरिनिका स्कवोर्तसोवा और पाकिस्तान की पूर्व केंन्द्रीय मंत्री सानिया निस्तार करेंगी। यह आयोग गैर संक्रामक रोगों जैसे दिल की बीमारियाें, कैंसर , फेंफड़ों के रोगों ,मधुमेह अौर शराब से होने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।
एक अनुमान के अनुसार विश्व में प्रतिवर्ष दस में से सात मौतें इन्हीं रोगों के कारण हो रही हैं और इनके मुख्य कारक तंबाकू, शराब का सेवन,निष्क्रिय जीवन शैली और शारिरिक श्रम की कमी है।
इनकी चपेट में अधिकतर निम्न आय वाले देशों के लोग आ रहे है और इनके कारण परिवारों पर अधिक भार पड़ने से समाज और अंतत: देश की आर्थिक प्रगति प्रभावित हो रही है। समय रहते इन रोगों की पहचान कर उनका इलाज संभव है लेकिन इस दिशा में लोगों को इनके कारकों के प्रति जागरूक किया जाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
डा़ वाजकुएज ने कहा कि गैर सक्रांमक रोग विश्व में लोगाें के सबसे बड़े हत्यारे हैं और थोड़ी सावधानी बरत कर इनसे बचा जा सकता है लेकिन लोगों को इनसे बचने के लिए वैश्विक स्तर पर कुछ नहीं किया जा रहा है।
उन्हाेंने कहा“अगली पीढियों को समय से पूर्व काल के गाल में समाने से रोकने और उन्हें बेहतर जीवनशैली के लिए हमें ही प्रयास करने हाेंगे और लोगों को तंबाकू ,शराब, जंक फूड और अधिक चीनी युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने के लिए जागरूक बनाना होगा।”


