बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव
उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई क्षेत्र में बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने आज पुलिस थाने का घेराव किया

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई क्षेत्र में बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने आज पुलिस थाने का घेराव किया है।
पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि परसहा गांव में तीन दिन पहले की घटना है। इस घअना में एक दबंग
बलबीर यादव ने खेतो पर काम कर रही 17 वर्षीय किशोरी को तमंचे की नोक पर बलात्कार का शिकार बनाया था। इस मामले की शिकायत पुलिस में किये जाने पर दबंग ने पीड़ित को परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म की घटना के बाद से आरोपी फरार है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। किशोरी की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
श्री दुबे ने बताया कि थाने पहुंचे ग्रामीणों और पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्मी तथा उसका दबंग परिवार पर शिकायत को वापस लेने के लिये दबाव बना रहा है ।
पुलिस अधीक्षक एन0 कोलांची ने गांव पहुच पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और उन्हे सुरक्षा का भरोसा दिया है।


