सरकार विपक्ष की स्वस्थ आलोचना का स्वागत करती है: अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि उनकी सरकार स्वस्थ आलोचना का स्वागत करती है

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि उनकी सरकार स्वस्थ आलोचना का स्वागत करती है लेकिन विपक्ष की ओर से की जाने वाली आलोचना का मकसद केवल आलोचना करना होता है, जो नहीं हाेना चाहिये।
सिंह ने यहां राज्य विधानसभा की ओर से महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान के सहयोग से आयोजित किये जा रहे विधायक ओरियेंटेशन प्राेग्राम के पहले दिन विधायकों को संबोधित करते हुये कहा कि विपक्ष को सरकार की बेवजह आलोचना करने से गुरेज करना चाहिये।
सभी विधायकों को पवित्र सदन के कामकाज के बुनियादी सदाचार तथा शिष्टाचार को अपनाना चाहिए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से लोकहित को ध्यान में रखते हुये सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां तथा कार्यक्रमों की स्वस्थ अालोचना से सार्थक नतीजे सामने आयेंगे। सारे विधायकों को सदन में अलग अलग मामलों तथा विधाई कार्याें, शिष्टाचार, रिवायतों, मर्यादा की समझ होनी चाहिये । सदस्यों को सदन के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखना चाहिये ।
उनके अनुसार राज्य के कल्याण के लिये सारे सदन में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिये और सदन की मर्यादा किसी हालत में भंग न हो। मैंने भी ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम का लाभ उठाया और बहुत कुछ सीखा। सत्तापक्ष तथा विपक्ष भी इस मौके का पूरा लाभ उठायेगा।


