रावत ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को जिन योजनाओं का ही शिलान्यास और उद्घाटन करेंगें वे सभी कांग्रेस कार्यकाल की हैं
देहरादून। कांग्रेस के नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को जिन योजनाओं का ही शिलान्यास और उद्घाटन करेंगें वे सभी कांग्रेस कार्यकाल की हैं।
श्री रावत ने यहां दावा किया कि कांग्रेस सरकार इन योजनाओं का पहले ही शिलान्यास और उद्घाटन कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पास अभी कोई नई योजना भी प्रधानमंत्री के लिए नहीं रखी है। अभी तक रेल परियोजना पर एक इंच भी कार्य नहीं हो पाया है।
उन्होंने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार को बने हुए छह माह से अधिक हो चुके हैं और सरकार लगातार केदारनाथ में विकास की बात करती आ रही है और वहीं नई केदारपुर बसाने और शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन की बात कर रही है, जबकि कांग्रेस सरकार में संतों की एक कमेटी समाधि के लिए बनाई गई थी।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ में कोई काम नहीं हुआ है।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के लिए स्वस्थ विकास परोशने के लिए भाजपा सरकार में कुछ भी नहीं है, सडकों की स्थिति ठीक नहीं है और आश्चर्य तो तब हुआ की जब केन्द्र सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए रेल का किराया भी तय कर लिया है और बस अब तो एक चारधाम टिकट काउंटर खोलने की जरूरत शेष रह गई है।
आज जिस प्रकार से जमीनों के घोटाले हो रहे है और इन घोटालेबाजों से सावधान रहने की जरूरत है और यही राज्य के सबसे बडे दुश्मन हैं।
श्री रावत ने कहा कि गुरूद्वासपुर लोकसभा उपचुनाव से परिवर्तन का संकेत निकला है और जिस प्रकार से 1978 में आजमगढ से कांग्रेस की वापसी हुई थी, वही इतिहास गुरूदासपुर ने दोहरा दिया है।
उन्होंने कहा कि अब जनता ने भाजपा और केन्द्र सरकार की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया है। गुरूदासपुर की जीत जनता और लोकतंत्र की जीत है।


