पीसीआर चालकों ने किया एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन
गौतमबुद्धनगर जिले के सभी थानों की पीसीआर पर तैनात निजी चालकों ने सोमवार को एसएसपी दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन किया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले के सभी थानों की पीसीआर पर तैनात निजी चालकों ने सोमवार को एसएसपी दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन किया।
सभी चालक प्राधिकरण द्वारा पीसीआर से हटाए जाने से नाराज हैं। प्रदर्शन के बाद चालकों ने एसएसपी को संबोधित ज्ञापन सौंप कर नौकरी पर रखे जाने की मांग की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने थानों में तैनात 57 पीसीआर को ईंधन और चालकों का वेतन देना बंद कर दिया है।
जिसके चलते सभी पीसीआर को थाने में खड़ा कर दिया गया है। एक दिसम्बर से पीसीआर पर लगाए गए निजी चालकों को भी हटा दिया गया है। जिससे सभी चालक बेरोजगार हो गए हैं। सोमवार को सभी पीसीआर चालक एसएसपी दतर पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि उन्हें नौकरी करते हुए पांच साल से अधिक समय हो चुका है।
उन्हें भरोसा नहीं था कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। अचानक उन्हें नौकरी से निकाल कर बेरोजगार कर दिया गया है। उनके सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है और परिवार आर्थिक संकट का सामान कर रहा है। छह महीने से उन्हें वेतन भी नहीं मिली है। चालकों ने ज्ञापन सौंप कर नौकरी बहाल करने की मांग की है।


