Begin typing your search above and press return to search.
खदान धसने से 4 बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी बहुल अंचल खालवा के सोनपुरा में आज मिट्टी की खदान धसने से चार बच्चों की मौत हो गई

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी बहुल अंचल खालवा के सोनपुरा में आज मिट्टी की खदान धसने से चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चे दीवाली के लिए घर पर रंगाई पुतायी के लिए पीली मिट्टी लेने गए थे, तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चे दिन में खदान में मिट्टी निकाल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी का ढेर उनके ऊपर भरभराकर गिर गया। इस वजह से तीन बालक और एक बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनकी उम्र आठ से चौदह वर्ष के बीच है और इनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान सोमवती (8 वर्ष), संतोष (14 वर्ष), अनिल (12 वर्ष) और उसका छोटा भाई सुशील (8 वर्ष) के रूप में हुयी है। बताया गया है कि हादसे के वक्त वहां पर बच्चों के अलावा कोई और मौजूद नहीं था। सूचना मिलने पर सरकारी अमले ने बच्चों के शव मिट्टी हटाकर निकाले।
Next Story


