प्रदर्शनी में बच्चों ने भरी उड़ान
क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, गाजियाबाद द्वारा स्कूली बच्चों के मध्य नवप्रवर्तन की प्रवृत्ति को जागरुक करने तथा सृजनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने की दृष्टि से अभिनव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी
गाजियाबाद। क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, गाजियाबाद द्वारा स्कूली बच्चों के मध्य नवप्रवर्तन की प्रवृत्ति को जागरुक करने तथा सृजनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने की दृष्टि से अभिनव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी बच्चों के मध्य नवप्रर्वतन एवं नव अन्वेषण की प्रवृत्ति को बढ़ाने में उपयोगी रही। अभिनव विज्ञान मॉडल के द्वारा बच्चों के मध्य स्थानीय समस्याओं का निराकरण हेतु वैज्ञानिक समाधान की खोज की गई।
विद्यालय में निहित पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच, व्यावहारिक विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने का कार्य भी यह इस प्रदर्शनी के द्वारा सम्भव हुआ। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के 35 विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 वीं तक के 126 विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डा. बीके त्यागी, वैज्ञानिक-ई, विज्ञान प्रसार, नोएडा, विशेष अतिथि के रुप में राधे लाल, संयुक्त निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उप्र एवं विशेष अतिथि के रुप में राकेश कुमार चौहान, जिला सूचना अधिकारी, गौतमबुद्धनगर का स्वागत क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, गाजियाबाद के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने किया। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 8 के वर्ग में मानस जुनेजा, एमेटी इन्टरनेशनल स्कूल, नोएडा को प्रथम स्थान, दिव्यांश एवं अम्रितांश, विश्व भारती स्कूल, नोएडा को द्वितीय स्थान, अनुष्का चौहान, डीपीएस, ग्रेटर नोएडा को तृतीय स्थान तथा रिदम गुप्ता, बाल भारती स्कूल, नोएडा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 9 से 10 के वर्ग में कोविद लखेरा एवं यश अग्रवाल, डीपीएस, ग्रेटर नोएडा को प्रथम स्थान, दीपित अरोरा, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा को द्वितीय स्थान, रिषभ भसीन, एमेटी इन्टरनेशनल स्कूल, नोएडा को तृतीय स्थान तथा संचित कश्यप, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 11 से 12 के वर्ग में धर्म उपाध्याय, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा को प्रथम स्थान, बाल भारती स्कूल, नोएडा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
मिनाम्बिका मेनन, लीड करिकुलम, शिव नादर स्कूल, नोएडा ने सभी अतिथियों एव प्रतिभाग के लिए आये हुये बच्चों, शिक्षक, शिक्षिकाओं का धन्यबाद किया। निर्णायक मण्डल के रुप में दिगांता दत्ता, जयति भट्टाचार्य, संजय वर्मा, ध्रुवेन्द्र आर्य, रोहिणी गोले एवं शलभ शर्मा ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ0 विवेक सुदर्शन, राजेश कुमार, के0 के0 तिवारी, मोनू, रामसहीक उपस्थित रहे।


