नरेश पटेल के बेटे शिवराज पटेल ने कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार
गुजरात में पाटीदार समुदाय के दो सबसे बड़े धार्मिक संगठनों में से एक खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमेन नरेश पटेल के बेटे शिवराज पटेल के खुलेआम एक कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने और यह बयान देने कि वह इस

राजकोट। गुजरात में पाटीदार समुदाय के दो सबसे बड़े धार्मिक संगठनों में से एक खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमेन नरेश पटेल के बेटे शिवराज पटेल के खुलेआम एक कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने और यह बयान देने कि वह इस बार परिवर्तन चाहते हैं, कल होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव से पहले खासा विवाद पैदा हो गया है।
पाटीदार समुदाय में लगभग 60 फीसदी हिस्सा रखने वाली लेवुआ उपजाति (शेष 40 प्रतिशत कड़वा) की इस संस्था को अपनी ओर रिझाने के लिए सत्तारूढ भाजपा और इसका विरोध कर रहे कड़वा उपजाति के पास नेता हार्दिक पटेल दोनो जोर आजमाइश कर रहे थे। संस्था के प्रमख नरेश पटेल ने कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी से मुलाकात भी की थी।
उन्होंने इससे पहले हार्दिक से भी मुलाकात की थी। पर संस्था ने दावा किया था कि यह एक निष्पक्ष संस्था हैं और इसका किसी दल विशेष से कोई लेना देना नहीं।
पटेल के युवा पुत्र शिवराज ने राजकोट दक्षिण सीट पर भाजपा के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री गोविंद पटेल के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश चोवटिया के पक्ष में प्रचार करने के बाद आज पत्रकारों से कहा कि उन्होंने निजी संबंधों के चलते ऐसा किया। उन्होंने कहा कि उनकी निजी इच्छा इस बार गुजरात में परिवर्तन देखने की है।
ज्ञातव्य है कि राजकोट समेत गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटो पर कल मतदान होगा। दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसंबर को शेष 93 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।


