सरकार बुजुर्गों की पेंशन जारी करे: चावला
पंजाब की सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा की पूर्व उप प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने पंजाब सरकार से आग्रह किया है

चंडीगढ़। पंजाब की सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा की पूर्व उप प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने पंजाब सरकार से आग्रह किया है कि लाखों बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन बंद होने से बहुत परेशान हैं।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने आज मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से अपील की कि पेंशन बंद होने से लाेग परेशान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि वर्ष 2000 में भी पेंशन की जांच के नाम पर केवल अमृृतसर में ही 35 हजार बेसहारा लोगों की पेंशन बंद की थी।
उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि गलत पेंशन लेने के मामलों की उचित जांच करवाते रहें और जो व्यक्ति गलत पेंशन लेता पकड़ा जाता है उसे दंडित किया जाए लेकिन पेंशन की जांच के नाम पर पंजाब के लाखों लोगों को परेशान न किया जाए। ये बेचारे बैंकों के और सोशल सिक्योरिटी कार्यालय के धक्के खाते हैं पर पेंशन सरकार ने बंद की है इसलिए इनके हाथ कुछ नहीं लगता।
प्रो. चावला ने कहा कि इस मामले में सरकार शीघ्र फैसला ले और जिनकी पेंशन रोकी गयी है उन्हें प्रदान की जाए और हर शहर में कम से कम एक महीने के लिए ऐसा केंद्र बना दें जहां आसानी से नई पेंशन लगवाने के लिए कार्रवाई पूरी हो सके।


