साइबर स्पेस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे 123 देशों के 10 हजार प्रतिनिधि
राष्ट्रीय राजधानी में 23 और 24 नवंबर को होने वाला साइबर स्पेस सम्मेलन इस विषय पर दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा जिसमें 123 देशों के 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 23 और 24 नवंबर को होने वाला साइबर स्पेस सम्मेलन इस विषय पर दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा जिसमें 123 देशों के 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहाँ संवाददाताओं को बताया कि साइबर स्पेस पर पाँचवा वैश्विक सम्मेलन भारत का भारत में आयोजन हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। यह डिजिटल इंडिया से प्रेरित भारत की विशाल साइबर शक्ति को मान्यता है।
श्री प्रसाद ने बताया कि यहाँ एयरो सिटी में होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। समापन समारोह में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज मुख्य भाषण देंगी। भारत पहली बार साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन आयोजित कर रहा है। यह सम्मेलन इस विषय पर हुये पिछले सम्मेलन से चार गुना बड़ा होगा।
नीदरलैंड में हुए चौथे सम्मेलन में 1,800 प्रतिनिधि शामिल हुए थे जबकि इस सम्मेलन में 10,000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। दुनिया के 2,800 स्थानों से लोग इंटरैक्टिव मोड में वर्चुअल भागीदारी करेंगे।
इसमें श्रीलंका के प्रधानमंत्री सहित 31 देशों के 33 मंत्री स्तरीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। पूरी दुनिया में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 800 स्थानों और लाइव वेबीनार के जरिये 2,000 स्थानों से लोग सम्मेलन में हिस्सा ले सकेंगे।


