एमडी पर लगा ठेकेदार को गायब करने का आरोप
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव के रहने वाले पीड़ित के परिजनों ने कंपनी के एमडी और उनके कर्मचारियों पर भाई को गायब करने का आरोप लगाया है

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव के रहने वाले पीड़ित के परिजनों ने कंपनी के एमडी और उनके कर्मचारियों पर भाई को गायब करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि 15 नवम्बर को कंपनी के एमडी ने उसे नोएडा के सेक्टर 45 स्थित दतर पर बकाया लेने के बहाने बुलाया और उसके बाद से पीड़ित का कुछ पता नहीं लगा है।
पीड़ित के परिजनों ने अपनी शिकायत नॉलेज पार्क पुलिस को दी तो उन्होनें नोएडा में शिकायत देने की बात कह कर टाल दिया। इससे नाराज होकर पीडित पक्ष एसएसपी दतर पर पहंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
जिला बुलंदशहर के खगुआबास गांव रहने वाले श्रीपाल पुत्र कन्हैयालाल फिलहाल नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर कस्बे में अपने परिवार के साथ रहता है। श्रीपाल के भाई गिरधारीलाल अपने परिवार के साथ सूरजपुर स्थिज एसएसपी दतर पहंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि उनका भाई एसडीएस कंपनी में एनआरआई अपार्टमेंट में ठेकेदारी करता था जिसका बकाया लगभग आठ लाख पच्चतर हजार था जिसको देने के लिए 15 नवम्बर को नोएडा स्थित सेक्टर 45 से कंपनी के जीएम प्रदीप कुमार ने बुलाया था।
मेरा भाई कंपनी गया लेकिन फिर घर नहीं लौटा। पीड़ित के भाई ने फोन किया तो उसका फोन नहीं मिला तो पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले को टालते हुए नोएडा में मामला दर्ज कराने की बात की।
थाने की पुलिस से कार्रवाई नहीं हो पाने से परेशान परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की। परिजनों ने कंपनी के एमडी दीपक बंसल, राजकुमार, दिवेश, पवन,तरूण और जीएम प्रदीप कुमार पर अपने भाई के गायब करने का आरोप लगाया है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि मामले में थाने की पुलिस को आदेशित किया गया है कि मामले को दर्ज कर कार्रवाई करे।


