ग्रेनो वेस्ट में महिला से लूट
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में स्थित सर्वोत्तम स्कूल के पास बदमाशों ने महिला के साथ लूटपाट की

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में स्थित सर्वोत्तम स्कूल के पास बदमाशों ने महिला के साथ लूटपाट की। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से किराए की कार में ग्रेटर नोएडा आते समय महिला को लूट का शिकार बनाया। महिला ने बिसरख कोतवाली में कुली समेत कैब चालक के साथ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया हैं।
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर गामा-दो के एच ब्लाक में रहने वाले आर्मी से रिटार्यड कर्नल घनश्याम की पत्नी शैल मिश्रा 13 अक्टूबर को प्रयाग राज एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह लगभग 7 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 पर उतरी और कुली ने रेलवे स्टेशन से ही ग्रेटर नोएडा के लिए 300 रुपए में कार बुक करवा दी। पीड़ित ने बताया कि कार में पहले से ही एक महिला बैठी हई थी। आरोप है कि महिला जब कार में बैठी तो कार चालक ने चलते समय किसी से फोन पर बात की और ग्रेनो वेस्ट के पास से दो अन्य लोगों को कार में बैठा लिया। महिला ने इसका विरोध किया तो चालक ने किराए से 50 रुपए कम करके देने की बात बोलकर चुप करा दिया।
पुलिस को शैल मिश्रा ने बताया कि कार चालक कार को किसान चौक से एक मूर्ति की तरफ ले जाने लगा तो पीड़िता ने इसका फिर से विरोध किया। कार सवार दो लोगों ने महिला को मुंह बंद कर दिया और उनके पास रखा सारा सामान लूट लिया। कार में पहले से सवार दूसरी महिला ने शैल मिश्रा को चलती कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया। पीडित शैल मिश्रा ने राहगीर की मदद से फोन से घटना की सारी जानकारी अपने पति को दी। रिटार्यड घनश्याम मिश्रा ने पुलिस को डायल 100 पर जानकारी देते हुए घटना की सारी जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंचकर महिला को थाने लाई और महिला ने पूरे मामले की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कराया।
महिला ने शिकायत में बताया कि बदमाशों ने उनके पास से 3 लाख नकद, सोने की अंगूठी, कान का झूमर, चांदी की पायल और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया हैं। बिसरख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि महिला के साथ हुई लूट का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच चल रही हैं। पुलिस कार सवार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
महिला की मोबाइल लूटा
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा दो में बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से मोबाइल लूट लिया। पीड़ित महिला सीमा संतोष सेक्टर बीटा दो में स्थित फादर एग्नल बाल भवन में रहती हैं। वह मंगलवार को अल्फा दो से बाल भवन लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने कासना कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लूट का मामला दर्ज कराकर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
शराब विक्रेता से 85 हजार रुपए लूटे
जारचा कोतवाली के खटाना गांव के पास बदमाशों ने पिस्टल के दम पर शराब विक्रेता से 85 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने कार से टक्कर मारकर शराब विक्रेता को गिरा दिया। विक्रेता के बाइक से गिरने के बाद बदमाशों ने हथियार के दम पर रुपए की लूट कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के कई घंटे तक दादरी जारचा पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
काफी देर बाद जारचा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जारचा कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुरा गांव का रहने वाला नरेंद्र भाटी पुत्र गजराज शराब के ठेकों से कलैक्शन इक्ट्ठा करता है।
सोमवार सवेरे को नरेंद्र बाइक से जारचा शराब के ठेके पर रुपए लेने के लिए गया था। ठेके से 85 हजार रूपए लेकर वह दादरी के लिए आ रहा था। जैसे ही वह खटाना गांव के पास पहुंचा इसी दौरान पीछे से एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क किनारे घर गया। जिसके बाद चार बदमाश कार से उतरे और उस पर पिस्टल तान दी। बदमाश शराब विक्रेता से रुपए लूटकर फरार हो गए।


